Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(अमित कुमार मणि त्रिपाठी संवाददाता बीकापुर)जिले के कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौजागाव चीनी मिल के सामने बीती रात अनियंत्रित गति से लखनऊ की ओर रक्षा मंत्रालय लिखी बुलेरो गाड़ी कबाड़ की दुकान में घुस गई जिसमें दुकान के चौकीदार समेत बेलेरो चालक घायल हो गया।जिनका निजी चिकित्सालय में इलाज चल रह है।मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय लिखी बोलेरो यूपी 32 एफ एक्स 7998 बीती रात लगभग डेढ़़ बजे अनियंत्रित होकर कोतवाली रुदौली के रौजागांव मिल के सामने कबाड़ की दुकान में पलटते हुए घुस गई।जिसमें दुकान कबाड़ की दुकान के चौकीदार गुरु प्रसाद यादव निवासी ग्राम मटोली थाना पटरंगा व वाहन चालक निखिल कुमार रावत निवासी संडीला हरदोई घायल हो गए।आसपास के लोगों की मदद से बोलेरो के नीचे दबे गुरु प्रसाद यादव को निकाला गया और वाहन चालक को गाड़ी से निकालकर चिकित्सा के लिए भेजा गया।वाहन पर सवार चालक के साथी निखिल रावत पुत्र विद्यासागर निवासी संडीला हरदोई को लेकर लखनऊ चले गए।घायल चौकीदार गुरुप्रसाद को स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।बोलेरो के मालिक विद्यासागर ने बताया कि 7 दिन पहले माता का निधन हो गया था वह माता की अस्थियों को लेकर इलाहाबाद गए थे।उनका बेटा निखिल अपने साथियों के साथ अयोध्या स्नान के लिए आया था।वापसी के समय रात 1:30 बजे रोजा गांव चीनी मिल के सामने अचानक गाड़ी पलट कर कबाड़ की दुकान में घुस गई जिसमें निखिल और चौकीदार घायल हो गया है।निखिल का इलाज लखनऊ में चल रहा है कबाड़ की दुकान के मालिक मोहम्मद ताहिर ने बताया गुरु प्रसाद यादव का इलाज रुदौली के निजी चिकित्सालय में चल रहा है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली शशिकांत यादव ने बताया दोनों पक्षों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है।उन्होंने घटना की जानकारी होने से इनकार किया।