सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन में गोरखपुर आएंगे अमित शाह : धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे माैजूद

Getting your Trinity Audio player ready...

 

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। वह शुक्रवार को सदर विधानसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे। माना जा रहा है कि नामांकन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
गोरखपुर; शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के चुनावी दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह बतौर प्रत्याशी नामांकन तो भरेंगे ही, अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं को साधने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी सौंपेंगे। इसके लिए कार्यकर्ता से लेकर मतदाता सम्मेलन के आयोजन की तैयारी है। गोरखपुर से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के क्रम में जनसंपर्क भी करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि योगी आदित्यनाथ के नामांकन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाम भी मौजूद रहेंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री गुरुवार की शाम साढ़े तीन बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। शहर आगमन के बाद सबसे पहले वह भाजपा के महानगर पदाधिकारियों, विधानसभा प्रभारियों, मंडल पदाधिकारियों , शक्ति केंद्र प्रभारियों, बूथ अध्यक्षों के बीच होंगे। इसे लेकर निपाल क्लब में आयोजित सम्मेलन में जन प्रतिनिधियों और पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है। वह पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का चुनाव प्रचार अभियान की संपूर्ण जानकारी देंगे और पूरे उत्साह से इसके लिए जुट जाने का आह्वान करेंगे। शुक्रवार को वह 11 बजे कलेक्टरी कचहरी जाकर प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे। इससे पहले महाराणा प्रताप इंटर कालेज में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व धर्मेंद्र प्रधान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे।

मतदाता जागरूकता सम्मेलन में भी लेंगे भाग
शुक्रवार की शाम साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री गोरखपुर क्लब में मतदाता जागरूकता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। शाम साढ़े चार बजे निपाल क्लब में प्रबुद्ध् वर्ग सम्मेलन का आयोजन है। शनिवार यानी पांच फरवरी को योगी सुबह 9:40 बजे मोहद्दीपुर गुरुद्वारा पहुंचेगे, जहां सिख समाज के साथ संवाद करेंगे और फिर पांच परिवारों से जनसंपर्क करेंगे। जनसंपर्क के बाद योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
पदाधिकारी सम्मेलन के लिए आरएमडी को भी आमंत्रण;
शहर विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद डा. आरएमडी अग्रवाल ने भले भी पार्टी की किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया है लेकिन भाजपा ने उनके सम्मान का पूरा ध्यान रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गुरुवार की शाम निपाल क्लब में आयोजित होने वाले पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि सम्मेलन में उन्हें ससम्मान आमंत्रित किया गया है।

यह आमंत्रण उन्हें महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने फोन से दिया है। हालांकि टिकट कटने के बाद डा. अग्रवाल ने खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताया था लेकिन उसके बाद जब वह संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय नहीं दिखे तो तरह-तरह की कयासबाजी शुरू हो गई, जो अब भी जारी है। अगर वह गुरुवार के सम्मेलन में मौजूद रहते हैं तो ऐसी सभी कयासबाजी पर विराम लग जाएगा।
योगी का नामांकन कराने आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ चार फरवरी यानी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भरेंगे। उनका नामांकन कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोरखपुर आ रहे हैं। नामांकन से ठीक पहले महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें अमित शाह अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी भी महत्वपूर्ण होगी।
धर्मेंद्र प्रधान और स्वतंत्र देव सिंह भी आएंगे;
भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन के लिए मुख्यमंत्री का आगमन गुरुवार को ही हो जाएगा जबकि अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को आएंगे। नामांकन से पहले होने वाला कार्यकर्ता सम्मेलन सुबह 10 बजे आयोजित है। गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे सम्मेलन परिसर से कलेक्टरी कचहरी के लिए रवाना होंगे और वहां शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पहले कार्यकर्ता सम्मेलन पानी बरसने की स्थिति में गोरखपुर क्लब में आयोजित कराने की योजना थी लेकिन अमित शाह के आगमन को देखते हुए आयोजन स्थल न बदलने का निर्णय भाजपा पदाधिकारियों ने लिया है। बदली परिस्थितियों में पानी बरसने की स्थिति में भी सम्मेलन महाराणा प्रताप इंटर कालेज में ही आयोजित किए जाने व्यवस्था में भाजपा के कार्यकर्ता जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *