Getting your Trinity Audio player ready...
|
1-कार सवार सभी लोग आजमगढ़ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जौनपुर आजमगढ़ बाईपास मार्ग पर गौरा डिहवा गांव के पास बुधवार शाम उस समय अफरा तफरी ओर चीख-पुकार मच गई जब कार और रोडवेज बस की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के दो सदस्य घायल हो गए हैं। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार सड़क से उछलकर डिवाइडर पर जा गिरी घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार में सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव के रहने वाले सुरेंद्र मिश्रा 62 वर्ष पुत्र राम प्यारे मिश्र अपनी पत्नी मीरा 60 वर्ष बेटे कुश 26 वर्ष और साले की अर्चना उपाध्याय55 वर्ष पत्नी स्वर्गीय प्रमोद उपाध्याय निवासी बक्शा के साथ कार से आजमगढ़ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।कि तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया।
स्थानीय लोगो के अनुसार जौनपुर-आजमगढ़ बाईपास मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य की वजह से बैरियर लगा होने के कारण वह अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन पर गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रही तेजरफ्तार सिविल लाइन डिपो की बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते देख मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए लोगों ने किसी तरह से कार से सभी को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई थी। घटना में गाड़ी चला रहे सुरेंद्र मिश्र और पीछे की सीट पर दाहिने तरफ बैठी उनकी पत्नी मीरा मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी साइड में आगे की सीट पर बैठे कुछ मिश्रा और मामी अर्चना उपाध्याय बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव और चौकी प्रभारी आशीष कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।