Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर ,,,,,,,उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड (काशी क्षेत्र) की निदेशक डॉ अंजना श्रीवास्तव ने समस्त मंडल प्रबंधक / बैंक मैनेजर की बैठक नगर के पालीटेक्निक स्थित एक होटल में लिया जिसमें उन्होंने समस्त शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वह अपने अपने शाखा द्वारा जारी किये गये लोन तथा आय व व्यय समय से प्रस्तुत करें साथ ही यह भी निर्देश दिया कि भारत सरकार द्वारा निर्देशित किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए तथा किसानों को शीघ्र ही बैंक द्वारा लोन प्रदान किया जाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसानों का अहित सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करेगी इस दौरान छेत्रीय प्रबंधक रामकुमार व सीनियर मैनेजर जौनपुर कौशल कुमार सहित कई शाखा प्रबंधक मौजूद रहे