Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या) अयोध्या रेंज के सुल्तापुर जिले के कूडे़भार थाना क्षेत्र में हुई सड़क हादसे में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डाक्टर संतोष की दर्दनाक मौत हो गई।वही इस हादसे तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।सूत्र के मुताबिक बहन की शादी से पहले ही वरिष्ठ नेत्र सर्जन डाक्टर संतोष की सड़क हादसे में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।सूत्र के मुताबिक यह घटना अयोध्या रेंज के सुल्तानपुर जिले के थाना क्षेत्र कूरेभार के समीप इलाहाबाद से अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित कूरेभार ब्लाक मोड़ पर अलसुबह मवेशी लदी पिकप और स्कार्पियो वाहन की भीषण टक्कर में दोनों पलट गये।जिसके कारण स्कार्पियो वाहन पर सवार चार लोगो में से एक लोग की घटना स्थल पर ही मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है।वही स्कार्पियो सवार अन्य तीन लोगो को गम्भीर चोटे होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहा घायलो की हालत नाजुक बनी हुयी है।इसके साथ ही सूचना पर पहुची कूरेभार पुलिस से पिकप वाहन पर सवार दो लोगो को हिरासत में ले लिया।इस सड़क हादसे की सूचना पर क्षेत्र के लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।उधर जब मृतक डा सन्तोष का शव जब उनके गांव पहुचा तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।मिली जानकारी के मुताबिक कूरेभार क्षेत्र में हुयी भीषण सड़क दुर्घटना में पड़ोसी जनपद फैजबाद के ग्रामसभा परसीपुर-साल्हीपुर, चौरेबाजार, कोतवाली बीकापुर निवासी वरिष्ठ समाज सेवी व विख्यात नेत्र चिकित्सक डा सन्तोष शर्मा (35) पुत्र बेचू लाल शर्मा हमेसा की तरह बीएचयू बनारस से प्रत्येक रविवार को चौरेबाज़ार से कनावा मार्ग पर स्थित पं जगदम्बा प्रसाद आई निजी हास्पिटल में निःशुल्क मरीजो का इलाज करने के लिये आया करते थे।जिसके कारण रविवार को आज सुबह बनारस से चौरेबाजार अपने अस्पताल पर जा रहे थे कि रास्ते में कूरेभार के ब्लाक मोड़ पर मवेशीयो को लादकर फैज़ाबाद की तरफ जा रही पिकप वाहन संख्या यूपी 36 टी 0517 ने अचानक ब्रेक लगा दिया।जिसके चलते पीछे से आ रही स्कार्पियो वाहन संख्या यूपी 65 बीक्यू 2233 पिकप वाहन से टकरा कर कूरेभार पशु अस्पताल की बाउंड्री वाल में घुस कर पलट गयी।इस स्कार्पियो में सवार विख्यात वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा सन्तोष शर्मा (35) वर्षीय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।इसके साथ ही इस वाहन में बैठे गम्भीर रूप से घायल अशोक त्रिपाठी (38), डा राजीव सिंह (40), आलोक कुमार त्रिपाठी (36) वर्ष सभी निवासी बनारस के बताये गये है।इन तीनो लोगो को 108 एम्बुलेस के द्वारा जिला अस्पताल सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया है।जहां डाक्टरों के अनुसार घायलो की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।स्कार्पियो सवार डा राजीव सिंह की स्थित अति नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 24 फ़रवरी को मृतक नेत्र सर्जन डा सन्तोष शर्मा की बहन डा दुर्गेश शर्मा उर्फ़ गुड़िया की शादी होने वाली है।जिसके लिये कानपुर के एक गेस्ट हाऊस में बहन की विवाह को लेकर तैयारिया भी पूरे जोर पर चल रही थी।परन्तु अब बहनो को क्या पता था कि उसके विवाह की डोली उठने से पहले भी भाई की अर्थी उसे देखना पड़ेगा।मृतक डा सन्तोष शर्मा व चौरे बाजार फैज़ाबाद क्षेत्र के काफी विख्यात चिकित्सको में से माने जाते सख्शियत में से एक थे। इस घटना की सूचना पाकर मृतक डा सन्तोष शर्मा की पत्नी किरन शर्मा तो रो-रो कर बदहवास हो गयी है। वही तीन बच्चों में मन्नत (8), पीहू (6) व एक ड़ेढ़ वर्षीय पुत्र के सर से पिता का साया छिन गया है। सड़क हादसे की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।इस दौरान मृतक डा के भाई डा मनोज शर्मा जो कि कानपुर में निजी क्लीनिक चलाते है और भाजपा नेता नान्हू शर्मा को इस हादसे की सूचना मिलते ही अचम्भित होकर बेसुध हो गये।इस सड़क हादसे को लेकर डा सन्तोष शर्मा के पैतृक निवास पर हजारो लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा और दिनभर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने वालो व भाजपा नेताओ का ताता गला हुआ है। इस घटना से पूरा क्षेत्र शोक में व्यक्त किया।