Getting your Trinity Audio player ready...
|
अनियंत्रित एंबुलेंस पेड़ से टकराई,एक घायल
मरीज छोड़ कर वापस जा रही है एंबुलेंस मे तकनीकी खराबी आने के कारण हुआ हादसा,60 वर्षीय वृद्ध घायल
जौनपुर/शाहगंज
पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर में स्थित उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज के पास एक नीजि एंबुलेंस मे तकनीकी खराबी आने के कारण एंबुलेंस पेड़ से जा टकराई सड़क किनारे टहल रहे 60 वर्षीय वृद्ध भी चपेट में आ गया और घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार एक निजी एंबुलेंस बुधवार शाम अकबरपुर से मरीज छोड़कर वापस जौनपुर की तरफ जा रहा था जैसे ही वह उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज सिद्धीकपुर के पास पहुंचा ही था तभी एंबुलेंस में तकनीकी खराबी आने के कारण एंबुलेंस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने से घर के पास सड़क के किनारे बैठकर अलाव ताप रहे, एक 60 वर्षीय प्यारे लाल प्रजापति भी एंबुलेंस की चपेट में आ गया और घायल हो गया, घटना को देखते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तुरंत घायल को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां उसका उपचार कराया गया सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एंबुलेंस डॉ बीएस उपाध्याय के हॉस्पिटल का था और चालक सूरज द्वारा एंबुलेंस चलाया जा रहा था जैसे ही वह मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचा तभी नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए एक वृद्ध को भी चपेट में ले लिया जिसका इलाज निजी चिकित्सक के पास कराया गया। इसी बीच एंबुलेंस चालक और घायल वृद्ध के परिजनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई काफी देर तक बहस होने के बाद, दोनों पक्षों में आपसी समझौता के लिए तैयार हो गए और मामला शांत कराया गया।