वाराणसी में बढ़ेगा पीएनजी का दायरा: छह नए क्षेत्रों में रसोई तक पहुंचेगी गैस, 45 हजार घरों तक पहुंच चुकी है पाइप लाइन

Getting your Trinity Audio player ready...

वाराणसी वाराणसी में पीएनजी का दायरा बढ़ाने के लिए गेल इंडिया लिमिटेड ने पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इस साल के अंत तक शहर के छह नए इलाकों में गेल की गैस रसोई घर तक पहुंच जाएगी। शहर के 10 हजार नए परिवारों को पीएनजी का लाभ मिलेगा।

फिलहाल अभी करीब आठ हजार परिवारों तक ही पीएनजी पहुंच रही है। गेल के जरिये शहर के हर क्षेत्र के घरों तक पीएनजी पहुंचाने की योजना है। जिससे कि लोगों को एलपीजी की तुलना में कम कीमत पर गैस मुहैया कराया जा सके। इसी क्रम में शहर के छह नए इलाकों का चयन करके काम शुरू करा दिया गया है।

पांडेयपुर, शिवपुर, सारनाथ, लहरतारा, सिगरा और महमूरगंज में पाइप लाइन बिछाने का काम पिछले माह से शुरू किया गया है, इसे अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके जरिये करीब 10 हजार घरों तक पहुंचने का लक्ष्य है। गेल की ओर से शहर में पीएनजी परियोजना 2018 से शुरू हुई थी।

अब तक तीन चरणों में बरेका, बीएचयू, नेवादा, नगवां, सुंदरपुर आदि इलाकों को कवर किया गया है। पीएनजी के अधिकारियों के अनुसार तीन चरणों में करीब 250 करोड़ की लागत की लागत से काम हुआ है। इससे 45 हजार से अधिक घरों में पीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए गए हैं व 11 हजार घरों की रसोई में पीएनजी से रोटियां पकाई जा रही हैं।
गांवों तक पहुंचेगी सीएनजी सेवा
पीएनजी ही नहीं सीएनजी के जरिये वाहनों को सस्ते दर पर ईंधन मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही जीरो कार्बन उत्सर्जन से प्रदूषण पर भी रोकथाम की कोशिश की जा रही है। इस क्रम में गेल की ओर से 15 सीएनजी स्टेशन स्थापित किये जा चुके हैं। इससे वाहनों को लाभ मिल रहा है।

रिंग रोड, तरना, नदेसर, सिगरा, बीएलडब्ल्यू, चितईपुर, भेलूपुर, चुरामनपुर, वाराणसी सिटी स्टेशन व खिड़िकिया घाट पर स्टेशन संचालित हो रहा है। करखियांव, राजातालाब, चौबेपुर, रामनगर, चोलापुर, गंगापुर में स्थापित करने के लिए काम चल रहा है।
गेल के डीजीएम गौरीशंकर मिश्रा का कहना है कि शहर के छह नए इलाकों में पीनजी के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं ग्रामीण इलाकों में सीएनजी स्टेशन स्थापित करने का काम भी जारी है। एलपीजी की अपेक्षा पीएनजी गैस की कीमत करीब आधी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *