Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(डाक्टर अजय तिवारी जिला संवाददाता)
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की नाहेप परियोजना के अंतर्गत 35 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया।सूत्र के मुताबिक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय अयोध्या द्वारा “”सॉफ्ट स्कील एण्ड लैंग्वेज डेवलपमेंट” नामक विषयक पर उद्देश्य निर्धारित करना एवं समय प्रबंधन विषय पर छात्रों हेतु 35 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के मार्ग दर्शन एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास के दृढ़ संकल्प से ही यह प्रशिक्षण आयोजित हुआ।इस प्रशिक्षण के समापन समारोह में छात्रों से कुलपति महोदय ने सीधे संवाद स्थापित किया एवं उन्हें निर्भय होकर आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया।इसके साथ ही समय की प्रतिबद्धता एवं प्रबंधन पर विशेष बल देने की बात कही। इस प्रशिक्षण के मुख्य उपदेशक बैंगलुरू की स्मार्ट सीरीज, नामक संस्था की सी.ई.ओ., डॉ राधा संकरनारायणन थी । डॉ शंकर नारायणन ने पूरे प्रशिक्षण को दो भाग में बांटा, भाग-1 में सॉफ्ट स्किल्स के बारे में प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया। तथा भाग 2 में प्रशिक्षणार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें अपने लक्ष्य स्थापित करने को तथा सकारात्मक सोच से समय प्रतिबद्ध होकर कार्य करने को कहा।इस प्रशिक्षण को संभव बनाने में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के निदेशक डॉ देवाशीष नियोगी नेबताया कि विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों से हर श्रेणी के कुल 73 छात्रों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।इस प्रशिक्षण में कृषि महाविद्यालय कुमारगंज के 23 छात्र, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के 15 छात्र, कृषि विश्वविद्यालय कोटवा आजमगढ़ के 10 छात्र, कृषि वानिकी महाविद्यालय से 10 छात्र, मत्स्य पालन महाविद्यालय से 5 छात्र सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 छात्रों ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण निदेशालय के उपनिदेशक डॉ सत्यव्रत सिंह ने कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते उन्हें इस प्रशिक्षण का प्रेरणा स्त्रोत बताया।इस समापन समारोह का संचालन छात्रों द्वारा ही किया गया ।