Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर | जौनपुर जिला के स्वर्ण व्यवसायी गहना कोठी के मालिक विनीत सेठ के रासमंडल निवास पर 20/02/2022 को समय लगभग 11:30 बजे देर रात को (गहना कोठी) के घर में घुसकर पुलिस द्वारा सीसी कैमरा तोड़ने, दरवाजा को तोड़ने व सामान को तोड़ते हुए घर में उपस्थित सदस्यों को गाली देते हुए मारने पीटने व मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए घर के कुछ सदस्य को जबरदस्ती अपने साथ लिया गए जैसे वे व्यवसायी सब गुंडा बदमाश हैं पुलिस की इस व्यवहार से स्वर्ण समाज बहुत ही आक्रोशित व चिंतित है
स्वर्ण भारत एकता मंच के युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक जौनपुर और एसपी सिटी डॉ संजय कुमार तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को पत्रक दे कर इस घटना निम्न मांग किया
इस घटना का निष्पक्ष जांच किसी जिला स्तरीय अधिकारी से कराया जाए ।इस घटना में शामिल पुलिसकर्मी को तत्काल लाइन हाजिर व कार्य मुक्त किया जाए।
थाने में बैठे हुए गहना कोठी के परिवार वाले को तत्काल छोड़ा जाए।
दोषी पुलिसकर्मी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जाए।
गहना कोठी के परिवार वाले पर किसी प्रकार का मुकदमा पंजीकृत नहीं कराया जाए।
इस मांग पर तेजतर्रार एसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने भरोसा दिया कि स्वर्ण व्यापारी के साथ किसी प्रकार का कोई अन्याय नहीं होगा उपरोक्त मांग पर जल्द ही निस्तारण किया जाएगा इस अवसर पर शुभ सेठ (राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू एकता संगठन), संदीप सोनी, शुभम सेठ (रूहट्टा ), संजू सेठ ( नगर अध्यक्ष), सुरेश सेठ, राजा सेठ संगम सेठ आदि लोग मौजूद रहे