Getting your Trinity Audio player ready...
|
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद जौनपुर में सभी विकास खण्ड में मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई।
शाहगंज तहसील मुख्यालय पर आदर्श प्राथमिक विद्यालय मैदान से बाइक रैली निकाली। जिसे उप जिलाधिकारी शाहगंज नीतीश कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शिक्षक बाइक पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाएं, मतदान करने हेतु प्रेरणादाई नारे लगाते चल रहे थे। रैली तहसील रोड, सुरिस मोड़, पाखनपुर, ताखा, चिरैयामोड़, भादी, जेसीज चौराहा आजमगढ़ बाईपास होते हुए, ब्लाक संसाधन केंद्र तक गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना है कि 7 मार्च को पहले मतदान करें फिर अन्य कोई काम करें।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी शाहगंज नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि आपके वोट से ही आपकी इच्छानुसार सरकार बनती हैं। प्रदेश, देश की मजबूती व मजबूत प्रजातंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी है कि वे मतदान अवश्य करें। सभी मतदाता अपना कर्तव्य निभाते हुए स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व समाज के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शाहगंज विधानसभा में सबसे अधिक जेंडर रेशियों बढा है। अब सभी वोटरों को अपना फर्ज निभाते हुए 7 मार्च को शत् प्रतिशत मतदान करना है।
जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व दिव्यांग मतदाता की सुविधा के लिए पी डब्ल्यू डी ऐप डाउनलोड कर जन जागरूकता करें।
इस अवसर पर अभिषेक सिंह, राजीव मयंक, अशोक मौर्य, वीरेन्द्र कुमार, अशोक सोनकर, गुफरान अहमद, ओम प्रकाश यादव, लालमनि, नेमचंद्र, अरविंद मौर्य, दिनेश प्रजापति, राज बहादुर सहित सैकड़ों शिक्षक बाइक के साथ चल रहे थे।