26 फरवरी को मतदाता जागरूकता हेतु क्रिकेट मैच का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 फरवरी को है, यह आयोजन मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

देश की उपासना न्यूज़

जौनपुर/शाहगंज  पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा

जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26 फरवरी, 2022 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर, जौनपुर में प्रेक्षक एकादश एवं प्रशासन एकादश के मध्य एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रेक्षक टीम में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की तरफ से जनपद जौनपुर में तैनात 09 विधानसभाओं के माननीय प्रेक्षकगण एवं अन्य प्रेक्षकगण रहेंगे तथा प्रशासन की टीम की तरफ से एम0पी0सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश, मनीष कुमार वर्मा, जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी, जौनपुर एवं अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप, जौनपुर के साथ ही अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी रहेंगे। जिला प्रशासन जौनपुर के इस अनूठे प्रयास की क्षेत्रीय जनमानस में काफी चर्चा है और इस रोमांचक मैच को देखने के लिए खिलाड़ियों में उल्लास का माहौल है। यह जानकारी सुनील कुमार उप क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *