Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारत सरकार से अपेक्षा की गई है कि कर्मचारियों की इच्छा के विरुद्ध एनपीएस को वापस लेकर पुरानी पेंशन लागू करें- इप्सेफ।
राजस्थान
इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्र एवं महासचिव प्रेमचंद्र ने राजस्थान द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि अन्य राज्य सरकारे एवं केंद्र सरकार स्वयं एनपीएस एक्ट को वापस लेकर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करेगी। कर्मचारियों की इच्छा के विपरीत एनपीएस लागू करना केंद्र सरकार की भारी भूल थी। सेवानिवृत्ति के बाद जीविका का पेंशन ही सहारा होती है। बच्चे बड़े होकर बाहर चले जाते हैं फिर पेंशनर के लिए पेंशन ही जीविका का सहारा होती है। यह व्यवस्था अंग्रेजी सरकार से चली आ रही थी। सरकार कोई व्यापारिक संस्था नहीं है जो घाटा मुनाफा देखें। इप्सेफ ने देश के समस्त लोकसभा सदस्य को पत्र भेजकर माँग की है कि पुरानी पेंशन बहाली में महत्वपूर्ण योगदान दे ।
राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने मांग की है कि लेबर एक्ट के तहत देय पेंशन में भी जीने लायक धनराशि पेंशन के रूप में निर्धारित करने की मांग की है। ऑटोनॉमस संस्थाओं के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है।
इप्सेफ नेताओं ने प्रधानमंत्री जी को सलाह दी है कि चुनाव में भारी क्षति से पूर्व एनपीएस को समाप्त करके पुरानी पेंशन को लागू कर दें इससे कर्मचारियों एवं शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी ।
(अतुल मिश्रा )