प्रेक्षक एकादश बनाम जिला प्रशासन एकादश ने मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेल सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

उप जिलाधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महिला, पुरुष, युवा, वृद्ध, व दिव्यांग सभी मतदाता बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

देश की उपासना न्यूज़

पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा

जौनपुर/शाहगंज

स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर मे प्रेक्षक एकादश व जिला प्रशासन एकादश के बीच हुआ प्रेक्षक एकादश ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन बनाया। सचिन राणा ने 30, अजय नाथ झा ने 13, विनय जीएस ने 10 रन, अजीत कुमार रंजन ने 5, प्रदीप ने 4, देव कुमार, हिमांशु कौशिक, धीरेन्द्र खडगटा व टी आनन्द ने दो-दो रन बनाए। नीतीश कुमार सिंह ने 3 विकेट, सत्यम व डा गोरखनाथ पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में जिला प्रशासन एकादश की टीम ने 9 ओवर में तीन विकेट पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। डीआईओएस आर के पंडित ने 25 उप जिलाधिकारी शाहगंज नीतीश सिंह ने 15 रन, बीएसए डा गोरखनाथ पटेल ने 14 रन व उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल नाटआउट रहते हुए 14 रन, प्रदीप ने 9, सत्यम ने 6,व डीएसटीओ आर डी यादव ने 4 रन बनाए। प्रेक्षक एकादश से आदित्य , हिमांशु कौशिक, धीरेन्द्र खडगटा ने एक-एक विकेट लिया।
मैच बड़ा रोमांचक रहा। मैन ऑफ द मैच प्रेक्षक एकादश के सचिन राणा घोषित किए गए। विजेता ट्राफी प्रशासन एकादश के कप्तान हिमांशु नागपाल व उनके खिलाड़ियों ने एवं उप विजेता ट्राफी प्रेक्षक एकादश के कप्तान धीरेन्द्र व उनके खिलाड़ियों ने प्राप्त किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर प्रेक्षक मण्डल ने सभी जनपद वासियों से अपील किया कि 7 मार्च को अपना कर्तव्य निभाते हुए मतदान जरूर करें। यदि कोई समस्या हो तो प्रेक्षक से शिकायत कर सकते हैं। उप जिलाधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महिला, पुरुष, युवा, वृद्ध, व दिव्यांग सभी मतदाता बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि 7 मार्च को जिलेवासी पहले मतदान करें फिर उसके बाद कोई अन्य कार्य करें। शत् प्रतिशत मतदान कर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाते हुए मजबूत लोकतंत्र वाली सरकार का गठन करने में सहयोग प्रदान करें। इसके पूर्व उप जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। अम्पायर विवेक यादव व प्रवीण श्रीवास्तव रहें। कमेन्ट्री सलमान शेख़ ने किया। इस अवसर पर प्रेक्षक एस पी भगौरा, पवित्र मण्डल, मेनू बरैक, वी के सिन्हा, स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सुजीत विश्वकर्मा, राजू सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *