200 लोगों के ऊपर बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करने पर मुकदमा दर्ज।

Getting your Trinity Audio player ready...

 थाना सरायख्वाजा जौनपुर में आचार संहिता के उलंघन करने पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत 

देश की उपासना न्यूज़

जौनपुर/शाहगंज

पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा

    सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द गांव में प्रचार कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व प्रत्याशी अरशद खान के लगभग 200 सहयोगियों के ऊपर सराय ख्वाजा थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है बता दें कि जनपद में चलाये जा रहे चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता का उलंघन करने वालों  के खिलाफ चलाये जा रहे, अभियुक्त के विरुद्ध अभियान के तहत प्र0नि0 देवानन्द रजक मय हमराह हे0का0अनिल सिंह  का0 मुचकुन्द यादव व म0का0 विनीता शुक्ला  के द्वारा क्षेत्र मे मौजूद थे, तभी स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम जंगीपुर खुर्द में काशी गोमती ग्रामीण बैक के सामने सपा प्रत्याशी अरशद खान एवं अपने लड़के व अन्य परिवार के साथ निम्न  गाड़ियों  GJ15CJ9872,UP55AF9111,  UP62DA0004,  UP62BS0746, UP62CH0090, UP62AN4003, UP62BK1778, UP32EF1108, UP62CH2466, MH05AS3271,UP65EA9848,UPAZ9702,UP16AD2000,UP65Z3272,UP62AQ7330 ,UP62BA0004, UP62 AF2000  के साथ चुनाव  प्रचार बिना अनुमति के  करते हुये पाये गये जो आदर्श आचार संहिता का उलघन करने पर उनके व उनके समर्थक विनोद यादव आदि लगभग 200 के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 81/22 धारा -171H भादवि दिनांक 27.02.2022 को समय 14.00 बजे दिन  मे अभियोग पंजीकृत हुआ। 

वहीं समाजवादी पार्टी के युवा नेता अजय विश्वकर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज रविवार लगभग 2:00 बजे सदर विधानसभा क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द गांव में सपा प्रत्याशी अरशद खान के साथ में लगभग 200 लोग जनसंपर्क कर रहे थे।तभी सराय ख्वाजा थाना प्रभारी ने 200 लोगों के ऊपर 144 धारा के अंतर्गत चालान कर दिया जबकि कई कई गाड़ियों पर पास अनुमति पत्र लगा हुआ था।जिसमें UP62BS0746,GJ15CJ9872,UP62CH2466,आदि 10 गाड़ियों पर अनुमति पत्र था। इसके बावजूद भी चालान कर दिया यह तानाशाही अब नहीं चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *