भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की

Getting your Trinity Audio player ready...


जौनपुर । भाजपा के सदर विधानसभा के प्रत्यासी गिरीश चन्द्र यादव जी नगरी क्षेत्र व ग्रामीण अंचलों में घर घर जाकर जनसंपर्क व जनचौपाल करके भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की
ईशी क्रम में भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव जी नगर उत्तरी मण्डल के डेरायुसुफ व चम्बलतारा गांव में जनसम्पर्क किया । इस दौरान नगर अध्यक्ष उत्तरी विकास शर्मा ,मनीष सोनकर , डॉ रामसूरत मौर्या , जय प्रकाश मौर्य , राजेश मौर्या प्रधान , हिलालाल मौर्या , इमरान , यशवंत साहू , सुरेन्द्र प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे ।
ईशी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के गभीरन मण्डल के नौली , टिकरीखुर्द , खुदौली , विशवा , जपटापुर आदि गांव में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबो के उत्त्थान के लिए संकल्प बद्ध है, भाजपा सरकार में विधवा एवं निराश्रित महिलाओं की पेंशन को बढ़ाकर 1500 किया जायेगा , भाजपा  ने बिते पांच सालों में जो कहा वो कर के दिखाया और 2022 जो कह रही है वो कर के दिखाएगी ।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष मदन सोनी , कमल सिंह , लखेन्दर राजभर , अमित राजभर , विनोद सोनी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *