मुरादाबाद में दंपती की हत्या: खेत में ऐसे हाल में मिले दोनों के शव, किसान की जेब में सुरक्षित मिला ये सामान

Getting your Trinity Audio player ready...
मुरादाबाद के छजलैट थाना इलाके के मथाना गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर शुक्रवार शाम खेत में दंपती के रक्तरंजित शव मिले तो सनसनी फैल गई। शुक्रवार सुबह दोनों अपने खेत में गन्ना छीलने गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की। एसएसपी और एसपी देहात ने भी मौका मुआयना किया है। पुलिस भी हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस के मुताबिक, छजलैट थानाक्षेत्र के मथाना निवासी वृद्ध खानचंद्र सिंह (65) किसान थे। रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे खानचंद्र और अपनी पत्नी बबली उर्फ बल्लो (55) अपने खेत पर गन्ने की छिलाई करने के लिए गए थे, लेकिन दोपहर में वह खाना खाने के लिए घर नहीं आए। जिस पर उनकी छोटी पुत्रवधू सरिता को चिंता हुई। उसने मुरादाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी कर रहे अपने पति जयपाल सिंह को फोन पर इस बारे में बताया। जिसके बाद जयपाल भी मुरादाबाद से सीधे खेत पर पहुंच गया। उसने यहां देखा कि पिता खानचंद्र और मां बबली उर्फ बल्लो के रक्त रंजित शव पड़े थे।
दंपती का फाइल फोटो

                                           2 of 6

दोनों के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। चेहरे पर भी चोट के निशान हैं। जयपाल की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोग आ गए। पति पत्नी के शव मिलने की सूचना छजलैट पुलिस को दी गई। सीओ महेशचंद्र गौतम, छजलैट थानाध्यक्ष राम प्रताप सिंह भी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मौके पर जमा पुलिस और ग्रामीण

                         3 of 6

एसएसपी बबलू कुमार, एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने भी घटना स्थल का मुआयना किया है। अफसरों ने फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली। टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। वृद्ध दंपति की मौत कैसे हुए है पुलिस अभी इस स्थिति को स्पष्ट नहीं कर पा रही है। एसपी देहात ने बताया कि दोनों के शव रक्तरंजित हालत में मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि चोटों के निशान किसी हथियार के हमले के हैं या फिर किसी जानवर ने हमला किया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस

                         4 of 6

घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है खेत
शुक्रवार की शाम वृद्ध दंपती के शव जिस खेत में मिले हैं। वह उनके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बताया गया है कि दंपती के पास करीब 17 बीघा कृषि भूमि है। खानचंद्र और उनकी पत्नी बबली उर्फ बल्लो हर रोज अपने खेत पर गन्ने की छिलाई करने और पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जाते थे। शुक्रवार की सुबह भी दोनों करीब आठ बजे खेत पर गए थे।
सांकेतिक तस्वीर

                              5 of 6

खानचंद्र की जेब से मिले सात हजार रुपये
अपने ही गन्ने के खेत में मृत पड़े मिले छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मथाना निवासी किसान खानचंद्र की जेब से पुलिस को सात हजार रुपये मिले हैं, साथ ही उनकी पत्नी द्वारा पहने हुए कुंडल व अन्य आभूषण भी ऐसे ही मिले हैं। इससे एक बात तो साफ है कि यदि वृद्ध दपंती की हत्या हुई है तो यह लूट के इरादे से नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *