“स्वयं सेविकाओं ने सड़क जागरूकता रैली से लोगों को किया जागरूक”

Getting your Trinity Audio player ready...


देश की उपासना न्यूज़ 

पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा
जौनपुर

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के आज पांचवे दिन तिलकधारी महिला महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने अपने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में एक यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली!जिस को हरी झंडी यातायात निरीक्षक श्री जी.डी शुक्ला ने दिखाई

यह रैली नगर के विभिन्न क्षेत्रों लाइन बाजार पुलिस लाइन पॉलिटेक्निक चौराहा से होते हुए टीडी कॉलेज के दक्षिणी गेट से होकर कॉलेज कैंपस में आकर समाप्त हुई!

रैली में विभिन्न स्लोगन “सावधानी हटी दुर्घटना घटी” ” हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ” से स्वयंसेवीकायें लोगों को जागरूक कर रही थी! यातायात निरीक्षक श्री जीडी शुक्ला ने सभी स्वयं सेविकाओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता तभी आ सकती है जब महिलाएं और बच्चियां उसकी शुरुआत अपने घर से करें!! आज के बौद्धिक सत्र के मुख्य वक्ता डॉ अजय विक्रम सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने सभी स्वयं सेविकाओं का जमकर उत्साह वर्धन किया! राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी कविताओं के माध्यम से शिविररार्थियों के बीच में समा बांध दिए! उनकी कविता “क्या लिखूं ?उसकी बेबसी उनकी हैवानियत लुटती मासूमियत या शर्मसार इंसानियत मैं क्या लिखूं ?”को सभी ने खूब सराहा !आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी सिंह धन्यवाद डॉक्टर पूनम सिंह एवं संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री सिंह ने किया! इस कार्यक्रम में बृजेश कुमार सिंह सुमित सिंह संदीप जी उपस्थित रहे! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा सोनी खुशी रितिका टिया शिवांगी रोजअन्नू रुकैया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *