21मार्च को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में प्रस्तावित धरना पूर्वान्ह 11 बजे से

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना 

पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर द्वारा 21मार्च को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में प्रस्तावित धरना पूर्वान्ह 11 बजे से होगा । जनपदभर से शिक्षक नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने कारण जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में धरनारत रहेंगे।बोर्ड परीक्षा 24 से शुरू होना है ऐसे में शिक्षकों के धरना पर जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जिम्मेदार है।बार बार चेतावनी के बाद भी बड़ी संख्या में शिक्षक तो कार्यभार भी ग्रहण नहीं कर सके।उन्हें किसी न किसी बहाने से लटकाया गया फिर चुनाव आचार संहिता के नाम पर टाला गया।प्रबंधकों तथा कार्यालय की मिलीभगत से आज तक ये शिक्षक सड़क पर टहल रहे हैं।जिन शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया उनका वेतन यदि मार्च तक भुगतान नहीं हुआ तो वित्तीय वर्ष के बाद एरियर बनेगा ,ऐसे में उनका बकाया के नाम पर शोषण होगा।इन स्थितियों से क्षुब्ध संगठन माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतारायण सिंह के नेतृत्व में मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में मंडल के सभी जनपदों में धरना कर रहा है।जिलामंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से धरने की सूचना दी है।धरना स्थल पर मुख्यरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह,प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह सहित जनपदीय पधाधिकारी,कार्यकारिणी के सदस्य एवम् सक्रिय शिक्षक भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *