कैसे होगी प्राथमिक विद्यालयों में सुचितापूर्ण परीक्षा और समय पर परीक्षाफल वितरण

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा मंे परिषदीय विद्यालयांे में कार्यरत 6128 शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक कार्य हेतु ड्यूटी लगाये जाने के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर से मिला। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बताया गया कि परिषदीय विद्यालयांे में 23 मार्च से परीक्षा प्रारम्भ हो रही है, और परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 80 प्रतिशत शिक्षकों की ड्यूटी माध्यमिक की बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक हेतु लगा दी गयी है, जो 24 मार्च से प्रारम्भ हो रही है। ऐसी स्थिति में विद्यालयों में प्रधानाध्यापक अकेले किस प्रकार सुचितापूर्ण वार्षिक परीक्षा सम्पन्न करायेंगे और किस प्रकार 31 मार्च को परीक्षाफल का वितरण करेंगे?
प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मांग की गयी कि परिषदीय विद्यालयों में आयोजित वार्षिक परीक्षा के समयावधि में शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में न लगायी जाय। बिना कक्षाध्यापक के परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा, मूल्यांकन और 31 मार्च को परीक्षा फल देने का कार्य असम्भव होगा। साथ ही साथ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विकलांग और महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी दूरस्थ ब्लाकों में लगाये जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुये मांग की गयी कि ऐसे शिक्षकों की ड्यूटी आवश्यकतानुसार उनके कार्यरत ब्लाकों के परीक्षाकेन्द्रों पर लगायी जाय।
प्रतिनिधि मण्डल के वार्ता के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्याओं के समाधान का अश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रुप से लक्ष्मीकांत सिंह, लाल साहब यादव, साजेश सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *