इप्सेफ ने 10%  महंगाई भत्ते की मांग,देशभर में कमरतोड़ महंगाई,

Getting your Trinity Audio player ready...

Dku holi offer

देश की उपासना न्यूज़ 

1 जनवरी से देय महंगाई भत्ता।

इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन ने देश में कमरतोड़ बढ़ती महंगाई को देखते हुए महंगाई भत्ते में 10 परसेंट वृद्धि की मांग की है। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्र ने चिंता व्यक्त की है कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के तत्काल बाद खाद्य सामग्री तेल ,घी ,शक्कर ,पेट्रोल ,डीजल और घरेलू गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है जिसे गरीब एवं मेहनत कस कर्मचारी के परिवार के आवश्यक खर्चे चलाना मुश्किल हो गया है। माहवारी वेतन पाने वाले कर्मचारियों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। भारत सरकार का कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं लगता है। पूंजीपति जब चाहते हैं दाम बढ़ा देते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मूल्य नियंत्रण न किया गया तो इप्सेफ दिल्ली सहित सभी राज्यों में आंदोलन करने को बाध्य होगा।
राष्ट्रीय महामंत्री प्रेमचंद्र ने कहा कि देश भर का मेहनत कश कर्मचारी वैसे ही बच्चों को स्वास्थ्य रखने के लिए पोस्टिक आहार आदि नहीं दे पा रहा है। उसे दो रोटी बिजली पानी मकान के खर्चे भी असंभव हो गया है।
राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने भारत सरकार से मांग की है कि फ्रिज किए गए महंगाई भत्ता की बकाया धनराशि का भुगतान किया जाए तथा देश भर में कैशलेस इलाज की व्यवस्था की जाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कैशलेस इलाज के सभी कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए प्रमाण पत्र तत्काल जारी किया जाए जिससे वे निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *