Getting your Trinity Audio player ready...
|
पाली-(हरदोई) जनार्दन श्रीवास्तव
हरदोई जनपद के जिलाधिकारी अविनाश चन्द्र के निर्देशन में तहसील सवायजपुर एसडीएम स्वाति शुक्ला ने गुरुवार को पाली कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज, व पंत इंटरमीडिएट कालेज समेत क्षेत्र के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया। कालेज प्रशासन को परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। आपको बता दें कि दो साल बाद हो रही बोर्ड परीक्षा को क्षेत्र में शांतिपूर्ण , शुचिता पूर्ण व नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने को प्रतिबद्ध उपजिलाधिकारी महोदया का सुबह 8 बजे से लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने परीक्षा केंद्रों पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। एसडीएम स्वाति शुक्ला द्वारा प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नकल कराने व नकल में सहयोग करने वाले सीधे जेल संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। और केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है।इसलिए इस परिधि के अंतर्गत किसी भी अराजक तत्वों को भटकने न दिया जाये। निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापक डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सहायक केंद्र व्यवस्थापक अविनाश त्रिवेदी, पाली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला मौजूद रहे।