Getting your Trinity Audio player ready...
|
क्रासर – सुर संगम परिवार की होली मिलन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न
जौनपुर ! जिले की बहुचर्चित सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सुर संगम परिवार का होली मिलन समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन साथ में पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन , विशिष्ट अतिथि के रूप में सामजसेवी अशोक सिंह रहे ! होली पर्व भाईचारा एवं समरसता का त्योहार है। इस पर्व पर लोग सारे गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं। यह बात बुधवार को होली मिलन समारोह की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन कह रहीं थीं। होली मिलन समारोह का आयोजन सुर संगम परिवार द्वारा किया गया। समाजसेवी अशोक सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि होली बुराई पर अच्छाइयों की विजय का त्योहार है। हमें इसकी अच्छाइयों से सीख लेनी चाहिए। कार्य्रकम की अध्यक्षता कर रहे रवि श्रीवास्तव ने वहां मौजूद लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि इस देश के पर्व आपसी प्रेम व सद्भाव के प्रतीक हैं। हमें खुशी है कि यहां पर सभी समुदाय के लोग आए हुए हैं और कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। सुर संगम परिवार के लोगो ने जम कर फूलो की होली खेलकर होली के त्यौहार का खूब आंनद उठाया ! संस्था के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो का फैशन शो एवं डांस की प्रतियोगिता हुई जिसमें इशिता श्रीवास्तव प्रथम और राजनंदनी शुक्ला ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया ! वहीं सिंगिंग प्रतियोगिता में डॉ संजय श्रीवास्तव ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया ! वेस्ट कपल प्रतियोगिता में भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ व सुषमा सेठ ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया ! संस्था के सरंक्षक अशोक गुप्ता ने कशिश श्रीवास्तव को शो डांस में प्रथम एवं वेस्ट कपल में मनीष श्रीवास्तव व निति श्रीवास्तव को फस्ट रनर अप व अमलेंद्र गुप्ता व ममता गुप्ता को सेकेंड रनर अप का पुरस्कार देकर उनका हौशला बढ़ाया ! कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका अजय श्रीवास्तव रिटायर्ड जिला जज एवं अरुणा गुप्ता रही ! संस्था के सरंक्षक आंनद मोहन श्रीवास्तव ने इस दौरान सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। अंत में महिलाओँ ने फूलों की होली खेली तथा फाग व मल्हार गीत गाए। कार्य्रकम का संचालन सिंगर शैली गगन ने किया ! इस अवसर पर गड्तंत्र श्रीवास्तव ,दीपक श्रीवास्तव
शिव शंकर साहनी ,अमलेंद्र गुप्ता ,पंकज हैप्पी ,राजेश वेस्टीज ,अनिल शुक्ला ,एसपी सिंह ,शिशिर मौर्या ,दिनेश गुप्ता ,नीरज श्रीवास्तव ,भृगुनाथ पाठक ,डॉ अंजना ,रमेश सिंह , ,लोकेश गुप्ता ,विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ,धीरज सिन्हा ,प्रियंका श्रीवास्तव ,मनीष गुप्ता चितरंजन श्रीवास्तव ,अंकित श्रीवास्तव ,दिलीप शुक्ला ,अतुल जायसवाल,संजय गुप्ता आदि लोग उपस्तिथ रहे ! कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का संस्था के अध्यक्ष पंकज सिन्हा ने आभार जताया !