मिस्टर-मिस इंडिया और यूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 का हुआ आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

– टैलेंट शो में हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश राज्यों से आये सैंकड़ों प्रतिभागियों ने लिया भाग

सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बिग बॉस शो और इंड़ियन रियलिटी शो एमटीवी रोडिज के विजेता आशुतोष कौशिक ने की शिरकत

मेरठ, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

वीनस गार्डन मेरठ में उत्तर भारत के प्रसिद्ध एमएल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर-मिस इंडिया 2022 और यूपी गॉट टैलेंट सीजन-14 का आयोजन किया गया। टैलेंट शो में हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश राज्यों से आये सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। मिस इंडिया का खिताब उत्तराखंड की वैष्णवी श्रीवास्तव ने अपने नाम किया, आंचल शर्मा रनरअप रही और गौरी श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मिस्टर इंडिया का खिताब हिमाचल प्रदेश के राज ठाकुर ने जीता, रनरअप हरिद्वार के आदित्य कुमार रहे और रायबरेली के पंकज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। फैज ए आम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अली जान और नगर निगम के वाइस चेयरमैन इकराम बालियान मुख्य अतिथि और सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बिग बॉस शो और इंडियन रियलिटी शो एमटीवी रोडिज के विनर आशुतोष कौशिक उपस्थित रहे। विशाल त्यागी व गौरी शर्मा मॉडलिंग और एकता गुप्ता व सादिक अख्तर ने डांसिंग जज की भूमिका अदा की। क्राउन पार्टनर अमित गर्ग एजीएस समूह, रील स्टार साहिल गौतम, सलमान अली, काशिफ राजा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत ने टैलेंट शो में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। शोज टॉपर प्रदीप, तनुश्री व करिश्मा रहे। टैलेंट शो के शानदार आयोजन के लिए सभी अतिथियों ने शो के डायरेक्टर सरफराज सैफी और आयोजक रोहित कुमार लिसाड़ी की प्रशंसा की। टैलेंट शो को सफल बनाने में मेकअप आर्टिस्ट – शिवानी, सिमरन पाल, दीपशिखा, अलीना कौर, वर्षा श्रीवास्तव, फैशन डिजाईनर मौहम्मद जावेद, सोभा राजपूत, फैशन – कोरियोग्राफर मौहम्मद वसीम, एंकर – अमित पंवार, शिवानी शर्मा, रेनू मेटियांन, जाकिर हुसैन, विपुल जैन, सचिन नामदेव, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, अनुज ठाकुर, एम सागर, एमए हाशमी, एस मलिक, अमरीन अली खान, जोसेफ खान, मोना सहगल, बिल्लू सैफी, नीतीश कुमार, अंकित कुमार, विशाल चौधरी, सुहेब मलिक, परमजीत, आदि का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *