सूरज ने बढ़ाया जिले का मान, पंजाब में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट फेडरेशन कप में जीता रजत पदक

Getting your Trinity Audio player ready...

सूरज ने बढ़ाया जिले का मान, पंजाब में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट फेडरेशन कप में जीता रजत पद

कल सुबह 9:00 बजे सूरज का होने वाला है आगमन आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है भव्य

रिपोर्ट नीतीश जायसवाल आज़मगढ़

आजमगढ़ : पंजाब राज्य के जालंधर में स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नार्थ इंडिया पेंचक सिलाट एसोसिएशन के द्वारा इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के मार्गदर्शन में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट फेडरेशन कप 2021-22 में उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से खेलते हुए सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 85-90 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतकर पूरे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है।
पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि 26 से 28 मार्च को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी , जालंधर पंजाब में आयोजित इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 30 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में सीनियर व जूनियर लेवल पर प्रतिभाग किया था, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए आजमगढ़ जिले के सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 85 से 90 किलो भार वर्ग में जम्मू कश्मीर, राजस्थान व पंजाब के खिलाड़ियों को हराकर रजत पदक जीता है। इस चैंपियनशिप में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों सहित सशस्र सीमा बलों की टीमों ने भी प्रतिभाग किया था।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मूल रूप से तहबरपुर के ग्राम बीबीपुर कदीम के निवासी है तथा वर्तमान में आज़मगढ़ शहर के समीप जमालपुर बाजबहादुर में रहते हैं। सूरज प्रकाश ने अभी हाल ही में 11 से 14 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता था तथा पूर्व में भी विगत वर्ष कश्मीर में आयोजित 9वीं नेशनल सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर मान बढ़ाया था तथा वर्ष 2020 में नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय फेडरेशन कप में भी इसी भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। वर्ष 2019 में भारतीय पेंचक सिलाट टीम में थाईलैंड में आयोजित विश्व पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में कान्स पदक जीतकर, मलेशिया व चीन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर देश का मान सम्मान बढ़ा चुके हैं।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि अनवरत प्रैक्टिस के बाद पुनः इसी भार वर्ग में रजत पदक जीतने का अवसर प्राप्त हुआ है, गुरु श्री जसपाल सिंह के सही मार्गदर्शन में अभ्यास करने व माता पिता का हर कदम पर सहयोग मिलने के कारण यह जीत हासिल हुई हैं। यह जीत आज़मगढ़ के जनपदवासियों को समर्पित है। आज़मगढ़ का हर युवा खेल से जुड़ें व जनपदवासी उन्हें प्रोत्साहित करते रहें। जल्द ही अपना आज़मगढ़ खेलों के लिए जाना जाएगा। सूरज की इस उपलब्धि पर पेंचक सिलाट एसोसिएशन आज़मगढ़ के अध्यक्ष सहजानन्द राय, चेयरमैन गौरव अग्रवाल, डॉ सी०के० त्यागी, उपाध्यक्ष पारितोष राय, समर प्रताप सिंह धीरज अमन श्रीवास्तव विपिन सिंह पालीवाल सहित सभी खेल प्रशंसकों एवं नेताओ में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *