एसडीएम स्वाति शुक्ला ने संचारी रोग नियंत्रण के तहत अधिकारियों के साथ की बैठक

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़ 

संवाददाता-जनार्दन श्रीवास्तव

पाली-(हरदोई)

तहसील सवायजपुर की उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर तहसील सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिये संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने कहा कि दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक अभियान के तहत चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में स्वास्थ्य,शिक्षा और नगर पंचायत एवं पंचायती राज विभाग की अहम भूमिका रहेगी। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित तिथि में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों एवं आयोजनों की फोटोग्राफ सहित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी ने कहा कि गांव एवं नगर पंचायत में नालियों, गलियों एवं सड़कों की व्यापक स्तर पर साफ सफाई करवाई जाये। साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग भी प्राथमिकता से कराई जाये। संचारी रोगों को लेकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करें। उपजिलाधिकारी महोदया ने कहा कि समय- समय पर वे स्वयं लगातार निरीक्षण करके अभियान की धरातली स्थिति पर नजर रखेंगी। इस अवसर पर पाली पीएचसी के प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ आनन्द शुक्ला,भरखनी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी एवं तहसील क्षेत्र के सभी सीएच सी व पीएचसी के प्रभारी के साथ -साथ हरपालपुर के खंड विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।

ऑपरेशन शिकंजा के तहत दो अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *