पूर्वजों की परम्परा का सरंक्षण जरूरी,डां मनोज मिश्र

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़ 

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने आयोजित किया होली मिलन कार्यक्रम

जौनपुर।

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सचांलन डां कुवर यशवंत सिंह ने किया।होली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित मुख्य राज्स्व अधिकारी रहे।विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डां मनोज मिश्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर डां मनोज मिश्र नेहोली मिलन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए पूर्वजों द्वारा स्थापित परम्पराओं को सरंक्षित रखने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने चैता,बेलवइया फगुआ के प्रस्तुतिकरण से कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान किया।इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य डां दिलीप सिंह ने पत्रकारिता के मानदंडों और होली के सामाजिक एवं वैज्ञानिक पहलू पर प्रकाश डाला।व्यगंकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने सम सामयिक रचनाओं से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।विवेक मिश्र वरदान ने गीत प्रस्तुत किया।सम्पादक आदर्श कुमार ने अपने सम्बोधन मे होली की परम्परा और सामाजिक मेल मिलाप की भावना को सशक्त करने की जरुरत बताई ।समाज सेवी संजय उपाध्याय और चन्द्र मणि पान्डेय आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर डां मनोज मिश्र को अंग वस्त्रम और अबीर गुलाल लगा कर सम्मानित भी किया गया।अंत में विजय प्रकाश मिश्र ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महामंत्री सन्तोष कुमार सोन्थालिया डां यशवंत गुप्ता ,सन्तोष श्रीवास्तव ,दीपक चिटकारिया ,दीपक मिश्रा, प्रेम प्रकाश मिश्रा, नन्द लाल मौर्य, ओमप्रकाश दूबे, लाल बहादुर यादव, जुबेर अहमद,रियाजुल हक, सन्तोष कुमार यादव, रजींत साहू,आलोक कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, प्रेम प्रकाश राय ,सुधाकर शुक्ला, ओमप्रकाश यादव, अमरेश पान्डेय, अभिषेक शुक्ला,सुशील कुमार स्वामी, राम चन्द्र नागर, अरुण कुमार सिंह, मनीष गुप्ता, सचिन श्रीवास्तव,राजेश मिश्र ,देवेश मिश्र, सहित अनेक पत्रकार और साहित्यकार उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।

बड़ौत में हुआ पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा लग्न सगाई समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *