Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बक्शा दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति के मामूर थे कि सलारपुर पेट्रोल पम्प के आगे सघन चेकिंग के दौरान अपाची सवार तीन लड़के तेजी से भागना चाहे कि सलारपुर पेट्रोल पम्प के सामने नौपेड़वा रोड पर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया एक व्यक्ति भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से 01 चोरी व टैम्परिंग इंजन व चेसिस नम्बर की अपाची मो0सा0 बरामद हुआ व दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 02 अवैध तमंन्चा व 02 कारतूस क्रमशः 315 बोर व 303 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में बताये कि हम लोग घूम घूमकर पर्स व मोबाइल व चैन छीन लेते हैं। आज भी हम लोग इसीलिये निकले थे कि पकड़ लिये गये । अभियुक्तगण को थाने लाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.शिवा राव पुत्र सुनील कुमार ग्राम चकिया हसनपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
2.कृष्णा सरोज पुत्र कामता सरोज ग्राम सलारपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर ।
फरार अभियुक्त-
1. दिशान्त पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम नेवादा थाना जलालपुर, जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
A- शिवा राव पुत्र सुनील कुमार ग्राम चकिया हसनपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0 100/22 धारा 419/420/467/468/471/411 भा0द0वि0 थाना बक्सा,जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 101/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बक्सा, जौनपुर ।
B- कृष्णा सरोज पुत्र कामता सरोज ग्राम सलारपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0 100/22 धारा 419/420/467/468/471/411 भा0द0वि0 थाना बक्सा,जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 102/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बक्सा,जौनपुर।
बरामद माल का विवरण-
1.चोरी की 01 मोटरसाइकिल अपाचे।
2. एक अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
3. एक अवैध देशी तमन्चा 303 बोर व एक जिन्दा कारतूस 303 बोर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष थाना बक्शा जौनपुर।
2.उ0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना बक्शा जौनपुर।
3.उ0नि0 गोपालजी तिवारी थाना बक्सा जनपद जौनपुर। ।
4.हे0का0 माधव सिंह, हे0का0 अखिलेश सिंह थाना बक्सा जनपद जौनपुर।