Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर।सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मसीदा गांव में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब डीह बाबा मंदिर में शराब-गांजा पीने से मना करने पर दो पक्षो में हुई मारपीट में जमकर फायरिंग हुई।इस दौरान गोली चलने के कारण 3 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों का कहना है कि बगल के गांव से कुछ लोग मंदिर पर शराब और गांजा पीने आते थे। मना करने पर उन लोगों ने गोलियां चला दी। बदमाशों ने शराब गांजा पीने से मना कर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को भी गोली मार दी है। पीड़ितों की मांग है कि पुलिस उन अपराधियों का एनकाउंटर करे।
सिकरारा थाना क्षेत्र के मसीदा गांव में मंदिर के पास बगल के विसुनपुर गांव के कुछ लोग शराब-गांजा पीने आते थे। गांव वालों को ये बात नागवार लगती थी। ग्रामीणों ने कई बार शराब गांजा पीने वाले लोगों से कहा कि मंदिर पर गांव की बहू-बेटियां जाती हैं। ऐसे में मंदिर पर शराब और गांजा न पिया करें। ग्रामीणों का कहना है जो लोग शराब गांजा पीने आते थे वह बगल के गांव के हैं। मंगलवार की सुबह जब वह लोग मंदिर पहुंचे तो गांव वालों ने इस बात का विरोध किया।
ग्रामीणों द्वारा उनको चेतावनी दी गई कि इसकी शिकायत वह पुलिस से करेंगे। 10 से 15 की संख्या में आए लोगों ने कहा कि पुलिस उनकी जेब में है। इसके बाद भी ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया। जैसे ही ग्रामीण नीचे उतरे वैसे ही वहां शराब पीने आए लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में विकास यादव, प्रमोद यादव और मुकेश यादव है। वहीं एक अन्य व्यक्ति को माथे पर मामूली चोट लगी है। शराब गांजा पीने आए लोगों ने इस दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग को भी गोली मार दी है। बुजुर्ग भी वहां पर युवकों को शराब और गांजा न पीने की सलाह दे रहे थे।
घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामल सिकरारा थाना क्षेत्र के मसीदा गांव में डीह बाबा का मंदिर है जहां बगल के विशुनपुर गांव के भी कुछ लड़के अक्सर आते हैं और नशा करते थे जिसका गांव के लड़कों द्वारा विरोध किया गया था इसी को लेकर आज सुबह दोनों पक्षों में विवाद हुआ था क्योंकि मसीदा के डीह बाबा का मंदिर है यहां पर गांव की महिलाएं और लड़कियां लोग बराबर पूजा पाठ करते हैं।विशुनपुर गांव के लड़के भी आते थे यहां पर आज सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई थी इस दौरान बिशनपुर के लड़कों द्वारा फायरिंग की गई है जिसमें 2 लोग गोली से घायल हैं और लोग के गोली से घायल की जांच की जा रही है घायल के द्वारा तहरीर पर मामला पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।