Getting your Trinity Audio player ready...
|
साइबर अपराधी ठगी के नायाब तरीके खोजकर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में शातिरों ने इगलास के एक शिक्षक से इंश्योरेंस पॉलिसी पर बोनस दिलाने का झांसा देकर 70 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना रेंज पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर शातिरों के गिरोह के दो सदस्यों को नोएडा से दबोच लिया। अब सरगना समेत गिरोह से जुड़े सदस्यों की तलाश की जा रही है। इस ठगी में बिहार के तीन युवकों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने ठगी गई रकम में से दो अलग-अलग बैंकों में पांच लाख रुपये की राशि को फ्रीज करा दिया है। सबसे खास बात है कि शातिरों ने इस रकम को 17 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिया था। पूरा गिरोह नोएडा से संचालित हो रहा था।
रेंज साइबर क्राइम थाने के पर्यवेक्षण अधिकारी-सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय व साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को इस प्रकरण में पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इगलास के शिक्षक अनिल कुमार बंसल के साथ पिछले दिनों 70.58 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई थी। इस ठगी को साइबर शातिरों ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर अंजाम दिया था।
लालच में आकर बेच दी जमीन, पत्नी के जेवर रख दिए गिरवी
साइबर शातिरों के लालच में शिक्षक अनिल कुमार बंसल ने अपनी जमीन को बेच दिया। बैंक में अपनी एफडी को तोड़ने के साथ ही पत्नी के लाखों के जेवरात भी बेच डाले थे। इसके अलावा कुछ कर्जा लेकर भी साइबर शातिरों के बताए गए खातों में रकम को ट्रांसफर कराया था।
ऑनलाइन डाटा कर लिया था चोरी
शातिरों ने शिक्षक की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का ऑनलाइन डाटा चोरी कर लिया था। डाटा से मिले मोबाइल फोन नंबर के जरिए शिक्षक अनिल कुमार बंसल को फोन किया और पॉलिसी पर 12 लाख रुपये का बोनस देने का लालच दिया। शातिरों ने इस रकम का फर्जी चेक तैयार किया और वाट्सएप पर भेज दिया। इसके बाद शातिरों ने चेक को कैश कराने के नाम पर तमाम प्रक्रिया बताते हुए धीरे-धीरे कर पैसे ऐंठना शुरू कर दिया। करीब ढाई माह में शिक्षक को झांसा देकर उनके खाते से 70.58 लाख रुपये की रकम अलग-अलग खातों में जमा करा ली। फरवरी में शिक्षक को खुद के साथ ठगी होने का अभास हुआ तो उन्होंने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
तीन बैंक खातों में ट्रांसफर कराए रुपये
पुलिस जांच में साफ हुआ कि साइबर शातिरों ने तीन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराए थे। जिनमें एक सूरज कुमार सिंह निवासी संगम विहार कॉलोनी, साउथ दिल्ली, अमर सिंह निवासी वंदना एंक्लेव, खेड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद व तीसरे यश कुमार निवासी सेक्टर-5, ग्राम हरोला, नोएडा के नाम पर हैं। पुलिस ने आरोपी यश कुमार उसके साथी चमन कुमार उर्फ चैंटा निवासी हरोला, थाना फेस-1, नोएडा को महिला पार्क सेक्टर-5, नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह गिरोह के लिए पैसे एक खाते से दूसरे खाते में भेजने का काम करते हैं। इस कार्य में उनके साथ बिहार निवासी दीपक, चंदन समेत तीन लोग उनके संपर्क में रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
ऑनलाइन होता है सारा खेल
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ठगी के सारे काम ऑनलाइन ही होते हैं। गिरोह का कोई भी सदस्य एक- दूसरे से मिलता नहीं है। केवल फोन से ही एक-दूसरे से संपर्क करते हैं।