एसडीएम स्वाति शुक्ला ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

पाली-(हरदोई)

पत्रकार- जनार्दन श्रीवास्तव

जिलाधिकारी अविनाश चन्द्र के निर्देशन में सवायजपुर उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बुधवार को नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज समेत क्षेत्र के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। बोर्ड परीक्षा को लेकर क्षेत्र में शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को प्रतिबद्ध उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने सुबह 8बजे से लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा केंद्रों पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित परीक्षा कक्षों का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। क्षेत्र के लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था चाक चौबंद मिली। एसडीएम स्वाति शुक्ला द्वारा प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक,अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा को शान्ति पूर्ण तरीके से कार्य कराये जाने के निर्देश भी दिये गये। आपको बता दें कि बुधवार को पाली कस्बे के दोनों परीक्षा केंद्र सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज व पंत इण्टरमीडिएट कालेज में प्रथम पाली में हाईस्कूल के अंग्रेजी का पेपर था।हाई स्कूल अंग्रेजी प्रश्नपत्र में दोनों परीक्षा केन्द्रों पर 921 परीक्षार्थियों में से 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीएम स्वाति शुक्ला ने परीक्षा केंद्र पर पहुंच परीक्षा कक्षों आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते समय एसडीएम स्वाति शुक्ला के साथ केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा न0 पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवनीश शुक्ला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *