गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग 340 बीघा गेहूं की फसल हुई जलकर खाक

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

पाली-(हरदोई)

पत्रकार- जनार्दन श्रीवास्तव

तहसील सवायजपुर व परगना सांडी क्षेत्र के अंतर्गत राजस्व ग्राम रौरा तथा ग्राम बमहटापुर चिल्लौर में लगी भीषण आग ने आसपास के इलाके को भी अपनी जद में ले लिया। लगी भीषण आग से सैकड़ों बीघा गेंहू की खड़ी फसल को जलाकर खाक कर दिया।आग लगने की खबर मिलते ही दमजल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक लगभग 340 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।आपको बता दें कि परगना सांडी तहसील सवायजपुर क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को अचानक भड़की आग से उक्त गांवों की सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई।राजस्व ग्राम रौरा की 300 बीघा गेंहू की फसल जलने से 30 कृषक वहीं ग्राम बमहटापुर चिल्लौर में 30 से 40 बीघा गेंहू की फसल जलने से 10 कृषक प्रभावित हुये। प्रतिवर्ष गर्मी का मौसम आते ही आग के मामले सामने आने लगते है। अनेकों बार खेतों में आग लगने से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है और जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है।बुधवार को अचानक खेतों में आग लगने से राजस्व ग्राम रौरा व बमहटापुर चिल्लौर में खड़ी फसल में आग लगने से 40 कृषक प्रभावित हुये। जिसके चलते 40 कृषकों के खून पसीने की कमाई जलकर खाक हो गई। आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन तब तक पूरी गेंहू की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। आग कैसे लगी अभी इसके पीछे का कारण स्पष्ट पता नहीं चल सका है।सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है जिसके बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ बताया जा सकता है। सूचना पर सवायजपुर एसडीएम स्वाति शुक्ला ने मौके का निरीक्षण कर किसानों के दर्द को समझा और प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *