हथियारों के साथ शवदाह गृह भी लेकर चल रहे रूसी सैनिक, सबूत मिटाने के लिए लाश को भी जला दे रहे

Getting your Trinity Audio player ready...

Russia Ukraine War Live Updates 48th Day 720 bodies found in Kyiv Volodymyr Zelensky Vladimir Putin Joe Biden News In Hindi

रूस-यूक्रेन के बीच जंग 48वें दिन में पहुंच चुकी है। अभी भी इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि, यह युद्ध कहां रुकेगा जाकर। लेकिन युद्ध के बीच जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह रुला देने वाली हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव में अब तक 720 लाशें बरामद हो चुकी हैं। मरने वाले सभी आम नागरिक हैं। वहीं 200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

मोबाइल शवदाह गृह लेकर चल रहे रूसी सैनिक

यूक्रेन की खुफिया विभाग की ओर से दावा किया गया है कि, रूस ने अपने सैनिकों को युद्ध अपराधों के सबूम मिटाने को कहा है। रूसी सैनिक इसके लिए मोबाइल शवदाह गृह लेकर चल रहे हैं और लाशों को वहीं पर जला दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मैरियूपोल में 13 मोबाइल शवदाह गृह देखे गए थे। इनसे सड़क पर पड़ी लाशों को जलाया गया था।

रूसी हमलों में जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या हुई 191

यूक्रेन के महाभियोजक कार्यालय की ओर से बताया गया कि, रूसी हमलों में जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 191 पहुंच गई है। वहीं 349 बच्चे घायल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *