Getting your Trinity Audio player ready...
|
सार
एटीएस ने मंगलवार को गोरखपुर स्थित दफ्तर में मुर्तजा से लंबी पूछताछ की। बाद में उसका जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। इससे पहले सोमवार रात में मुर्तजा को लेकर एटीएस की टीम उसके घर भी गई थी जहां उसके कमरे की तलाशी ली थी।
विस्तार
एटीएस ने मंगलवार को गोरखपुर स्थित दफ्तर में मुर्तजा से लंबी पूछताछ की। बाद में उसका जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। इससे पहले सोमवार रात में मुर्तजा को लेकर एटीएस की टीम उसके घर भी गई थी जहां उसके कमरे की तलाशी ली थी। घर से भागने के बाद मुर्तजा जिन-जिन स्थानों पर गया और जिनसे मिला है, एटीएस ने उसकी लिस्ट तैयार की है। जल्द ही उन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी।
मुर्तजा पांच अप्रैल से एटीएस के कब्जे में है। 11 अप्रैल को रिमांड पूरा होने के बाद एटीएस ने उसे कोर्ट में पेश किया था। अदालत ने 16 अप्रैल तक उसकी रिमांड बढ़ा दी है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि एटीएस की टीम मुर्तजा को लेकर नेपाल बॉर्डर भी गई थी। घटना को अंजाम देने से पहले मुर्तजा वहां गया था। मुर्तजा ने एटीएस को जो जानकारी दी थी, उसका सत्यापन कराया गया।
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए घायल जवान
हमले में घायल पीएसी जवान अनिल पासवान और गोपाल गौड़ को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया। दोनों का स्वास्थ्य बेहतर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है।