Getting your Trinity Audio player ready...
|
सार
तुलसी घाट पर स्नान के दौरान दो छात्र गंगा में डूब गए। दोनों अपने दोस्तों के साथ मुगलसराय से आए थे। एनडीआरएफ के गोताखोरों ने घंटों की तलाश के बाद छात्रों के शव को बाहर निकाला।
विस्तार
जानकारी के मुताबिक मुगलसराय स्थित केंद्रीय विद्यालय के 10वीं कक्षा के चार छात्र बुधवार सुबह गंगा स्नान के लिए तुलसी घाट पहुंचे थे। नहाने के दौरान दो छात्र अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। साथ में नहा रहे साथियों ने देखा तो शोर मचाने लगे। शोर सुनकर स्थानीय मल्लाहों ने गंगा में छलांग लगाई लेकिन दोनों ही छात्रों का कुछ भी पता नही चला।
मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने एनडीआरएफ छात्रों के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के गोताखोरों ने घंटों की तलाश के बाद शव बरामद किया। इधर, घाट पर पहुंचे छात्रों के परिजनों में कोहराम मचा रहा। उनके करुण रुदन से घाट पर मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गईं। तुलसी घाट पर नदी में गहराई अधिक होने की वजह से पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं।