Getting your Trinity Audio player ready...
|
उमाकान्त श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ
शाहजहांपुर : – – सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के अवसर पर कई अधिकारियों / कर्मचारियों के गैर हाजिर रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई ।
सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के अवसर पर कई अधिकारीगण खुद अनुपस्थित रहकर अपने सहयोगियों को मौके पर भेज दिया । इसी बात को लेकर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि अधिकारी तहसील दिवस पर ससमय उपस्थित हों । अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब किये जाने की चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के साथ तहसील सदर में फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई । जिसमें से दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।तथा शेष 29 शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा है कि सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवसों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण किया जाएं । शिकायतो का निस्तारण सरसरी तौर पर न करके शतप्रतिशत शिकायतो का निस्तारण ससमय किया जाये। तथा आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय में निस्तारित किया जाए साथ ही उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण न होने पर सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विशाल सिंह , सीओ सिटी सरवणन टी , मुख्य चिकित्साधिकारी एस पी गौतम , अपर नगर आयुक्त श्रीमती रश्मि , उप जिलाधिकारी सदर , नायव तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह , सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।