Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 19 अप्रैल 2022 (सू0वि)-
चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के बस/ट्रक/आटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर चर्चा की गयी।
उक्त कार्यशाला में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) जौनपुर एस0पी0 सिंह द्वारा कार्यालय में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी प्रदान की गयी एवं अपील किया गया कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे, नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें एवं सड़क सुरक्षा को जीवन शैली का भाग बनाये।
उक्त के पश्चात सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनसामान्य से सड़क सुरक्षा/यातायात नियम के पालन हेतु अनुरोध किया गया। कार्यशाला में लिफलेट, पम्पलेट एवं फोल्डर वितरित कराये गये।