राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न।

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

अयोध्या।

ब्यूरो चीफ़ सुरेन्द्र कुमार

सर्किट हाउस में हुई बैठक।बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान। बैठक में राम मंदिर निर्माण के टाइम प्लान पर हुई चर्चा।दिसंबर 2023 में गर्भ गृह में विराजेंगे रामलला।रिटेनिंग वॉल परकोटा पर भी हुआ विचार।परिसर में अन्य मंदिर बनाने पर भी हुआ विचार।राम जन्मभूमि परिसर में बनेंगे रामलला के मंदिर के साथ-साथ महर्षि बाल्मीकि, माता शबरी,निषाद राज,जटायु, माता जानकी व गणपति बप्पा का बनेगा मंदिर। बाल रूप में ही रामलला का बनाई जाएगी मूर्ति। सफेद काला मुक्तिनाथ ग्रे कलर का शालिग्राम बनाया जाएगा। इस पर भी चर्चा हुई। बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ट्रस्ट के पदाधिकारी सदस्य व कार्यदाई संस्था एलएनटी और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *