प्रीतम सिंह ने साबित कर दिया कि लीज पर लेकर भी होटल चलाए जा सकते हैं

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय लखनऊ। राजधानी के रायबरेलीरोड पीजीआई से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर मोहनलालगंज क्षेत्र में गोपाल खेड़ा गांव में स्थापित डिजनी वंडर वाटर पार्क, अयोध्या रोड नियर बीबीडी होटल दयाल, विराज खंड ओल्ड एमिटी गोमती नगर में कान्हा इन, चिनहट में कठौता झील के पास लेक व्यू स्टे के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीतम सिंह ने 25 वर्ष की उम्र में ही सफलता के झंडे गाड़ दिए, जो आज के युवाओं के लिए उत्प्रेरक का कार्य कर रहे हैं। सप्ताह में शनिवार को, रात में भोजन के पैकेट वितरण करने शहर में निकल पड़ते हैं। हनुमान सेतु मंदिर, पॉलिटेक्निक चौराहा, हुसडिया चौराहा, निशातगंज पुल के नीचे, कैंट पुल के नीचे आदि तमाम स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित करते हैं। मिर्जापुर जिले के मझवा निवासी प्रीतम सिंह की स्कूलिंग मुंबई में हुई। मुंबई में ठाकुर कॉलेज से इंटर किया तत्पश्चात लखनऊ में बीबीडी से बी टेक कंप्यूटर साइंस करने के दौरान ही होटल के व्यापार में उतर पड़े। प्रीतम सिंह ने साबित कर दिया कि लीज पर लेकर भी होटल चलाए जा सकते हैं। डिजनी वंडर वाटर पार्क में एसी रूम बने हुए हैं दिन में तो अधिकतर लोग आते ही हैं रात में रुकने का भी लुत्फ उठाते हैं। रात में जंगली जानवरों की आवाजें सुनाई पड़ती हैं बहुत आनंद आता है। रात में 1:00 बजे तक जाग कर लोग नैसर्गिक व्यवस्था का आनंद लेते हैं। प्रीतम सिंह ने बताया कि युवाओं को नौकरी देना, पीड़ितों की मदद करना, रोगियों को चिकित्सा सुविधा दिलवाना, रक्तदान करना,जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कराना आदत बन चुकी है। उन्होंने व्यक्तिगत जानकारी देते हुए बताया कि इंटर के बाद घर से कोई खर्चा नहीं लिया। पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी की और आज चार होटलों के मालिक हैं सब बजरंगबली की कृपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *