चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

Getting your Trinity Audio player ready...

अंबेडकर नगर  ब्यूरो :  अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत में बुधवार को हुई बैठक में काफी देर तक शोर-शराबा चलता रहा । सभासदों ने चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी पर कई तरह के आरोप भी लगाए। सभासदफरहान खां ने साफ-सफाई का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि कर्मचारी टाइम से नहीं आते। कई जगहों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है इस तरह की शिकायत अन्य वार्ड के सभासदों ने भी की ।वहीदस्तगीर अहमद ने बताया कि करोड़ों खर्च करके पानी की टंकी बनाई गई है लेकिन यह सब पैसा बेकार हो गया है । अभी तक सुचारू रूप से नगर वासियों को पानी मुहैया नहीं हो पाया है । सरकारी कर्मचारी अपना कार्य खुद ना करवा कर दूसरे लोगों को पैसा देकर काम करवाते हैं।स्वच्छ भारत अभियान, नाली निर्माण टूटी फूटी सड़कों का मुद्दा गरमाया रहा। उधर जहीनअब्बास ने मुद्दा उठाया कि नगर पंचायत किछौछा अशरफपुर में विकास फेल होते ही नजर आ रहा है।योगी सरकार नगर पंचायत में विकास के लिए आंख मूंदकर पैसा खर्च किया गया लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है । सभासदों ने आरोप लगाया कि अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी इस मामले में कोई कार्यवाही करेंगे या ऐसे ही भ्रष्टाचार फलता फूलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *