महाराष्ट्र : मंत्री धनंजय मुंडे से पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने वाली महिला पर केस

Getting your Trinity Audio player ready...

Maharashtra minister Dhananjay Munde

महाराष्ट्र के मंत्री व राकांपा नेता धनंजय मुंडे से एक महिला द्वारा कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस महिला ने मंत्री मुंडे को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मालाबार हिल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद मामले को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया। शिकायत के मुताबिक सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे इस महिला को जानते हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल फरवरी और मार्च में आरोपी ने मुंडे को अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों से कथित तौर पर फोन किया और एक दुकान और महंगे मोबाइल फोन की मांग की। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी महिला ने मांग पूरी नहीं होने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी थी। सूत्रों के अनुसार इस धमकी के बाद धनंजय मुंडे ने एक पहचान के व्यक्ति के माध्यम से महिला को तीन लाख रुपये और एक महंगा मोबाइल फोन कुरियर के द्वारा भेजा था। हालांकि महिला ने इसके बाद भी धनंजय मुंडे से पांच करोड़ रुपए देने की मांग जारी रखी। इसके बाद धनंजय मुंडे ने इस बात की शिकायत पुलिस स्टेशन में की थी।पिछले साल धनंजय मुंडे के खिलाफ एक महिला ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि बाद में महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ल थी। इसके बाद में महिला ने इंटरनेशनल कॉल के जरिये मुंडे से पैसों की मांग शुरू की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *