Getting your Trinity Audio player ready...
|
दरोगा के 9534 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा (डीवीपीएसटी) दो चरणों में होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी तारीखों की घोषणा कर दी है। भर्ती बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पहला चरण 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होगा जबकि दूसरा चरण 4 मई से 18 मई तक होगा। रविवार को डीवीपीएसटी नहीं होगी।
भर्ती बोर्ड की ओर से बताया गया है कि डीवीपीएसटी सभी जोनल मुख्यालय वाले जिलों में आयोजित होगी। जिस जोन के जिले का अभ्यर्थी है उसे अपने जोन मुख्यालय वाले जिलों में जाना होगा।
डीवीपीएसटी के लिए लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में जिन अभ्यर्थियों का डीवी पीएसटी होना है उसकी सूची उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यहां से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि दरोगा भर्ती के 9534 पदो के लिए भर्ती प्रक्रिया 2021 में शुरू हुई थी। इसमें नागरिक पुलिस के 9027 पद, पीएसी में प्लाटून कमांडर के 484 पद और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद शामिल हैं। भर्ती बोर्ड की ओर से बताया गया है कि कुल रिक्तियों के सापेक्ष साढ़े तीन गुना पुरुषों को और चार गुना महिलाओं को डीवीपीएसटी के लिए बुलाया गया है।