Getting your Trinity Audio player ready...
|
देश की उपासना न्यूज़
जौनपर की अग्रणी सामाजिक संस्था इमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट ने रमज़ान के मौक़े पर ज़रूरतमंदो को रमज़ान किट देकर समाज में आपसी भाईचारे का संदेश दिया,
समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है। यह बात पुरानी बाजार स्थित नवाब मंज़िल परिसर में असहाय लोगों को राशन सामग्रियां देने के उपरांत मुम्बई में रह रहे इमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट के चेयरमैन सैय्यद सरदार नवाब ज़ैदी ने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। लेकिन आज समाज जिस दिशा पर जा रहा है। उसको देखकर ऐसा अहसास होता है कि इंसान में इंसानियत का और आत्मियता का अभाव होता जा रहा है। लेकिन समाज के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाजसेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते रहते हैं। साथ ही समाज के लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाते हैं। सरदार नवाब ने बताया कि सैय्यद जावेद ज़ैदी जो इस संस्था के संस्थापक है और अपनी रोज़ी के लिए विदेश मे रहते इसके बावजूद देश वासियों से उनका प्रेम सराहनीय है पिछले कई वर्षों से वह विदेश में रहकर भी समाज कल्याण का कार्य कर रह है ये अपने आप में बहुत ही अद्भुत है।
प्रदेश उपाध्यक्ष शकील गाजीपुरी ने कहा कि जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए। गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं उनके उत्थान के लिए इमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट हमेशा प्रयासरत रहती है।
प्रदेश सचिव इमरान ज़ैदी , प्रदेश महासचिव सैय्यद एहतिशाम रिज़वी, ज़िला अध्यक्ष परवेज़ ज़ैदी, ज़िला उपाध्यक्ष सैय्यद हुमायँ ज़ैदी, जहांगीर ज़ैदी ,नगर अध्यक्ष, शहबाज़ हुसैन,प्रदेश सचिव निसार हुसैन रिज़वी, राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद नौशाद अली, शम्सी आज़ाद, प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीमअब्बास,आग़ा अहद, सैय्यद लाडले ज़ैदी उपाध्यक्ष पूर्वी उत्तरप्रदेश, ज़िला अध्यक्ष सैय्यद मुश्ताक आज़मगढ, सैय्यद आसिफ ज़ैदी जिलाध्यक्ष फैजाबाद, ने संस्था के कार्य की सराहना की सभी सम्मानित सदस्य और पदाधिकारी गण ने समाज में शांति स्थापित रहे इसके लिए अल्लाह से दुआ की।