Getting your Trinity Audio player ready...
|
मेरठ के खरखौदा में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने आठ माह की गर्भवती पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर डाली। हत्या के बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तंत्र-मंत्र विद्या में लिप्त था। ऐसे में पुलिस बलि देने की भी आशंका जता रही है। पूछताछ में ऐसे कई खुलासे हुए हैं जिसके बाद पुलिस का शक इस बात पर गहरा रहा है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं मां और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।