Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिरामदास की छावनी के महंत नृत्यगोपालदास को पेशाब में इंफेक्शन होने के कारण उन्हें रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब उनकी हालत स्थिर और संतोषजनक है।
सोमवार दोपहर मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्यगोपालदास की पेशाब में इंफेक्शन होने और सामान्य कमजोरी की वजह से उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम और यूरोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत अभी संतोषजनक है।
पिछले करीब ढाई सालों से महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। 2020 के अगस्त माह में कोरोना काल में वो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी। हालांकि धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार होता रहा।
इस बीच अयोध्या स्थित उनके आश्रम में ही उनके लिए आईसीयू रूम बनाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है। जो समय-समय पर ट्रस्ट अध्यक्ष के स्वास्थ्य की जांच व निगरानी करती है।
उन्हें रूटीन चेकअप के लिए रविवार को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ले जाया गया। जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। मेदांता में वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। वहीं मणिरामदास की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने बताया कि महाराज की हालत ठीक है। रूटीन जांच के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया है।