जौनपुर 25 अप्रैल 2022 (सू0वि)-
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि शासन के मंशानुरूप दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुरूप विभिन प्रकार के अनुमन्य सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड आदि उपलब्ध कराने तथा शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत काक्लियर इम्पलांट के लाभार्थियों एवं जिनके हाथ-पैर नहीं उनके कृत्रिम हाथ पैर लगवाने हेतु चिन्हांकन कर, निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0 प्र0 लखनऊ द्वारा प्राप्त धनावंटन से वित्तीय वर्ष 2022-23 में उक्त सहायक उपकरण क्रय करते हुए वितरण किया जाना हैं। उक्त चिन्हांकन हेतु विकास खण्डवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा – विकास खण्ड मड़ियाहॅू में 30 अप्रैल 2022, सुजानगंज 04 मई 2022, बक्सा 06 मई 2022, सिकरारा 10 मई 2022, केराकत 13 मई 2022, करंजाकला 17 मई, सिरकोनी 20 मई, रामनगर में 24 मई, रामपुर में 27 मई, मुफ्तीगंज में 31 मई 2022, बरसठी में 03 जून 2022, जलालपुर में 07 जून, मछलीशहर में 10 जून 2022 को विकास खण्ड-मुख्यालय में शिविर लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उपर्युक्त चिन्हांकन शिविर में दिव्यांगजनों के आवश्यकता अनुररूप सहायक उपकरण के आवेदन पत्र भरवाये जायेगें, आवेदन पत्र के साथ दिव्यांग प्रमाण-पत्र, एक फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र की प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
उन्होंने निर्देशित किया कि सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियां/रोजगार सेवकां/सफाई कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही अन्य अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।