Getting your Trinity Audio player ready...
|
पूर्व विधायक के अथक प्रयास के बाद पूल की मिली थी स्वीकृति
777.35 लाख रुपये से पुल का निर्माण कार्य होगा शुरू
सुरेरी- विकासखंड रामपुर के नगेशरा घाट पर पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी के अथक प्रयास से 5 जनवरी 2022 को पूल की स्वीकृत मिली थी। जैसे ही यह सूचना क्षेत्रीय लोगों को लगी तो क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण कार्य को शुरू नहीं कराया जा सका।वही बुधवार की दोपहर मड़ियाहूँ की पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी ने नगेशरा घाट पर पहुंचकर पुल के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान पूर्व विधायक डॉक्टर लीना तिवारी ने बताया कि इस पुल के लिए कई वर्षों से वह खुद ही प्रयासरत थी वही 5 जनवरी 2022 को पुल बनने की स्वीकृति भी मिल गई। पुल निर्माण कार्य के लिए 777.35 लाख रुपये धन भी स्वीकृत हुआ है। यह निर्माण कार्य कार्य सेतु निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। वही भूमि पूजन के दौरान सेतू निर्माण विभाग के कर्मचारी सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। समाजसेवी भूपेंद्र शर्मा की माने तो इस पुल के निर्माण कार्य से यहां के क्षेत्रीय लोगों के बच्चों के पठन-पाठन को लेकर जो असुविधा होती थी वह समाप्त हो जाएगी, वही पुल के निर्माण कार्य के कारण क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेगा, वही हंथेरा, पूरेलला सहित जमालापुर बाबतपुर मार्ग पर जाने के लिए क्षेत्रीय लोगों को लगभग 10 किलोमीटर कम दूरी तय करना पड़ेगा। वही क्षेत्रिय लोगों ने पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक लीना तिवारी, अंतिम पांडे, मीडिया प्रभारी अनुराग मिश्रा, सात्विक तिवारी, संतोष सिंह,राजू मिश्र, आशीष मिश्र, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, सहित कई लोग उपस्थित रहे।