भंवर सिंह भाटी ने किया हिंदी शॉर्ट फ़िल्म “मेरा हीरो पार्ट-3” के पोस्टर का विमोचन।

Getting your Trinity Audio player ready...

ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भंवर सिंह भाटी ने किया हिंदी शॉर्ट फ़िल्म “मेरा हीरो पार्ट-3” के पोस्टर का विमोचन

शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना अतिआवश्यक है, यह पहल सराहनीय पहल हैं -: भंवर सिंह भाटी

बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर की चर्चा

जयपुर -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्ट मूवी “मेरा हीरो पार्ट-3” के पोस्टर का विमोचन ऊर्जा मंत्री स्वतंत्र प्रभार भंवर सिंह भाटी ने जयपुर स्थित कार्यालय में किया। यह जानकारी देते हुए अभियान के सक्रिय सदस्य अनमोल सुरेका ने बताया कि संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से इस फ़िल्म का निर्माण समाज मे शिक्षा एवं संस्कारो की एक नई अलख जगाने के उद्देश्य से किया है। ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भंवर सिंह भाटी ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना अतिआवश्यक है। इस फ़िल्म का निर्माण डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं के बैनर तले किया गया हैं। इस फ़िल्म के निर्माता, लेखक व डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी है। इस अवसर पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर ओएसडी ऊर्जा मंत्री जयभारत सिंह, डॉ.डी.डी.गौतम, पीए ऊर्जा मंत्री केशू सिंह, जयपुर विद्युत विभाग से सुधीर गुप्ता, अभियान के संयोजक कवि हरिश शर्मा, फ़िल्म डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहें। फिल्म के पार्ट 3 में ड्रॉप आउट हो चुके युवाओ को शिक्षा से जुड़ने का सन्देश दिया है। फ़िल्म के पहले व दूसरे भाग को यूट्यूब पर लोगो ने खूब पसन्द किया और सराहना की है।
*सूचना जनसम्पर्क अधिकारी पूरणमल ने किया शॉर्ट फ़िल्म “मेरा हीरो पार्ट-3” के पोस्टर का विमोचन* -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्ट मूवी “मेरा हीरो पार्ट-3” के पोस्टर का विमोचन सूचना जनसम्पर्क कार्यालय सीकर में सूचना जनसम्पर्क अधिकारी पूरणमल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अभियान के संयोजक कवि हरिश शर्मा, फ़िल्म डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी, विमल कुमार टांक सहित मीडिया बन्धु गणमान्यजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *