Getting your Trinity Audio player ready...
|
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
।खजनी तहसील परिसर में बृहस्पतिवार दोपहर पोखरे के पट्टे में बोली लगने के 15 मिनट बाद पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान समर्थको के बीच जमकर मारपीट हो गयी।जिसमें एक अधिवक्ता की कुर्सी व मोबाइल टूट गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से पहले दोनो पक्षों के लोग फरार हो चुके थे।पुलिस की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बताते चलें ख़जनी तहसील में बेलघाट क्षेत्र के टिकुलियाडाड गांव में मछली पालन हेतु पोखरे के पट्टे की नीलामी होनी थी।जिसको लेकर टिकुलिया डांड से पूर्व प्रधान दुर्बल यादव व वर्तमान धर्मेन्द्र यादव अपने समर्थको के साथ बोली में एकत्र हुए थे।बोली होने के कुछ देर बाद दोनो पक्षों के लोग कमरे से निकल रहे थे।अचानक किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जबरदस्त एक दूसरे से मारपीट करने लगे,मारपीट के दौरान दोनो पक्षों के लोग संतोष शुक्ला एडवोकेट के तख्ते तक पहुंच गए, जिससे उनकी कुर्सी व मोबाइल टूट गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वर्तमान प्रधान धर्मेंद्र यादव के साथ गांव के ही विमलेश तिवारी,उमेश राय व पूर्व प्रधान दुर्बल यादव के साथ कमलेश राय,सुभाष यादव,अभिषेक यादव मौजूद रहे।मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों पक्ष फरार हो चुके थे। इंस्पेक्टर इकरार अहमद ने बताया किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिला है।विवाद पोखरे के पट्टे से संबंधित है।तहरीर मिलेगा तो जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।