Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत डा0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री अंकित कुमार, क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय पुलिस , स्वाट टीम जौनपुर व सर्विलांस जौनपुर की संयुक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 30.04.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर दबिश देकर मानीकला हाल्ट के पास से पाँच शातिर अन्तर्जनपदीय गोवंशीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया है कि हमारे साथ आसिफ कुरैशी पुत्र मुस्लिम कुरैशी निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, आसिफ पुत्र अज्ञात निवासी हसनडीहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व सलमान कुरैशी पुत्र मेराज कुरैशी निवासी माहुल खास थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ भी थे जो भाग गये है। पूछताछ के दौरान मुल्जिमान सोनू उर्फ तबरेज आलम व मोनू उर्फ अबुसाद ने बताया कि हम लोग दो साल पहले सऊदी से आये है, काम की तलाश में स्थानीय पशु तस्कर व अवैध गोवंश कटाने वालों से मुलाकात हुई। सलाम व गुड्डू लंगड़ा इस कारोबार में काफी पुराने कारोबारी है तथा इस कारोबार में संलिप्त लोगो का गैंग यही दोनो चलाते है, इन लोगो ने हमारी मुलाकात आसिफ निवासी हसनडीहा से करायी। फिर आसिफ के द्वारा पशु तस्करी में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले रत्नेश उपाध्याय पुत्र विमल उपाध्याय निवासी देवराजपुर थाना करौदींकला जनपद सुल्तानपुर व शाहिद पुत्र फिरोज निवासी गोड़हरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ से हुई। जो इसी धन्धे में लगा रहता है। हम लोग उपरोक्त सभी पशु तस्करों से गोवंश खरीदकर रत्नेश , शाहिद , आसिफ सबरहद व आसिफ हसनडीहा एवं खुर्शीद के माध्यम से गोवंश सिवान बिहार भेजने लगे। हमारी गोवंश लदी गाड़ियां जनपद आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया के रास्ते सीधे मेहरौना बार्डर से जनपद सिवान बिहार में प्रवेश करती है। जहाँ बार्डर पास कराने में शत्रुघ्न यादव उर्फ डब्लू यादव व अमन सिंह निवासी मेहरौना (जो अपने को पत्रकार बताता है) के द्वारा कराया जाता है । विस्तृत पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त गोवंश पशु मेला मालिक मुखिया के जरिये पश्चिम बंगाल सप्लाई होता है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण रत्नेश उपाध्याय व शाहिद का गोवंश तस्करी का आपराधिक इतिहास है। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में गोवंश पशु तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा । अभि0गणों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर ले आकर मु0अ0सं0 66/2022 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 420/467/468/471/120B भा0द0वि0 पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.सोनू उर्फ तबरेज आलम पुत्र मोहम्मद फारुख निवासी पारा कमाल थाना खेतासराय जौनपुर
2.मोनू उर्फ अबू साद कुरैशी पुत्र मोहम्मद हनीफ कुरेशी निवासी अशरफपुर उसराहटा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
3.रत्नेश उपाध्याय पुत्र विमल कुमार उपाध्याय निवासी देवराजपुर थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर
4.शाहिद पुत्र फिरोज निवासी गोडहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा जनपद जौनपुर,
5.डब्लू उर्फ शत्रुघन यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी पूरा पतोही मगही थाना भीमपुरा जनपद बलिया
वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.सलाम उर्फ बिल्लर पुत्र स्व0 मुस्लिम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
2.अलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
3.हलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
4.कलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
5.सलमान कुरैशी मेराज कुरेशी निवासी माहुल खास थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़,
6.आसिफ कुरैशी पुत्र मुस्लिम कुरेशी निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर,
7.आसिफ निवासी हंसनाडीह थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़,
8.गुड्डु लंग़डा पुत्र वहाव निवासी ग्राम अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
9.भक्कु पुत्र जुमराती निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर
10.सगीर पुत्र फिरोज निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर
11.सैयदमाज अर्फी उर्फ नेता पुत्र अज्ञात निवासी सिवान बिहार
12.पापा अरन्द पुत्र सोहैल निवासी अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
13.साकिब पुत्र मिस्टर निवासी अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
14.खुर्शीद पुत्र अज्ञात निवासी रामपुर थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
15.अमन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी मेहरौना थाना लार रोड जनपद देवरिया
आपराधिक इतिहास-
रत्नेश उपाध्याय पुत्र विमल कुमार उपाध्याय निवासी देवराजपुर थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर।
1.मु0अ0सं0 126/016 धारा 2/3 उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना करौदीकला जनपद सुल्तानपुर।
2.मु0अ0सं0 66/2022 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 420/467/468/471/120B भा0द0वि0 पंजीकृत थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
शाहिद पुत्र फिरोज निवासी गोडहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0 301/016 धारा 379 आईपीसी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 66/2022 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 420/467/468/471/120B भा0द0वि0 पंजीकृत थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. 09 गोवंश ( 5 गाय , 03 बछड़े, 01 साड़ )
2. दो पिकप महिन्द्रा व एक स्वीफ्ट डीजायर कार
3. मोबाइल व नगदी रूपये ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. श्रीप्रकाश राय , थानाध्यक्ष थाना खेतासराय जनपद जौनपुर मय टीम ।
2.उ0नि0 आदेश त्यागी प्रभारी स्वाट मय टीम ।
3. उ0नि0 रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस जौनपुर मय टीम ।
4. उ0नि0 गोविन्द मिश्रा सर्विलांस सेल जौनपुर ।