Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण एवं दिशानिर्देशन में थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पाण्डेयपुर प्रयागराज वार्डर के पास से दिनांक-29.04.2022 को रात्रि में तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया एवं एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल एक कुन्टल 25 किलो नजायज गाजा, एक वाहन स्कार्पियों,तीन मोबाईल एवं नकद 1830/ रुपये बरामद किया गया ।उक्त अभियुक्तगणों द्वारा बरामद नजायज गाजा को जगदलपुर बस्तर झारखण्ड से लाया जाना बताया गया । बरामद नजायज गाजा एवं स्कार्पियों आदि माल की बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपया आकी गयी हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मय बरामद माल के थाना हाजा लाकर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । फरार अभियुक्त की तलाश जारी हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
1.प्रमोद साहू पुत्र इंदुराम साहू निवासी गोविंदपुर तेलियरगंज थाना शिवकुटी प्रयागराज उम्र करीब 27 वर्ष ।
2.अरविंद सरोज पुत्र गंगाराम सरोज निवासी गौराखुर्द थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष
3.राधेश्याम यादव पुत्र देव शरण यादव निवासी ग्राम कलिंजरा थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 46 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 109/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0 110/2022 धारा 41/411 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
बरामदगी-
1.कुल एक कुन्टल 25 किलो नजायज गाजा (कीमत करीब 40 लाख रुपया)
2.एक वाहन स्कार्पियों DL02FEP0041
3.तीन मोबाईल
4.नकद 1830/ रुपये बरामद । ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. श्री सदानन्द राय थानाध्यक्ष थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. उ0नि0 दिनेश कुमार थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
3. चा0हे0का0 मनोज कुमार चौबे थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
4. हे0का0 विनोद कुमार सिंह थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
5. का0 ओमप्रकाश मिश्रा, का0 गया प्रसाद पटेल, का0 अभिमन्यु यादव, का0 पंकज यादव, का0 रवि प्रकाश यादव, का0 अभिषेक पाठक थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।